
भोपाल, 2 मई (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल में लव जिहाद मामले के खुलासे के बाद इस पर राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब भाेपाल की हुजूर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हाेंने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है। यह राजनीतिक दलों का नहीं दिलों का मुद्दा बन गया है। जिसके विरोध में सम्पूर्ण हिन्दू समाज सड़कों पर है।
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार काे मीडिया से बातचीत करते हुए सकल हिंदू समाज के प्रदर्शन और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बयान पर कहा कि मुस्लिम धर्म में हिन्दू बेटियों को लव जिहाद में फंसा कर धर्म परिवर्तन कराने पर सवाब मिलता है। यह इस धर्म के लोगों ने स्वीकार किया है। तो अब उन्हें कुचला भी जाएगा और मारा भी जाएगा। वे हिंदुओं को प्रेरणा न दें। अगर हिंदू अपनी बहन-बेटियों को नहीं बचा पाया तो उसका जिंदा रहना व्यर्थ है। अब ऐसा करने वालों को जन्नत भी नसीब होगी।
उन्हाेंने कहा कि हर हिन्दू के मन में अपने हिन्दुस्तान में बेटियों को नहीं बचा पाने का आक्रोश है। इन्हें लव के नाम पर फंसाया जा रहा है। तो ऐसा करने वालों, अपने मुगालते ठीक कर लेना। ड्रग्स माफिया हो या कोई और सबको कुचला जाएगा। जो अपराधियों के साथ हैं, उन सबको कुचला जाएगा। यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है, यह दिलों का मुद्दा है हर हिंदू के मन में आक्रोश है। केवल लव के नाम पर फंसाया जाता है। वह भी ठीक लेकिन शारीरिक शोषण नहीं सहा जाएगा। आज पूरा हिंदू समाज सड़कों पर है। आरिफ मसूद यानी किसी दूसरे की आवश्यकता नहीं है। रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि वह पुलिस कमिश्नर से मांग करेंगे कि जितने भी कैफे, होटल, स्कूल कॉलेज के पास दुकान हैं, वहां सीसीटीवी लगवाएं। कॉलेज के कैंपस में भी कैमरे लगवाने आवश्यकता है। कैमरे की पुलिस के आई कांटेक्ट से कनेक्टिविटी रहना चाहिए। हर कॉलेज परिसर को भी पत्र लिख रहे हैं। स्कूल कॉलेज के एंट्री गेट पर कैमरे हो। जिहादी मानसिकता को तोड़ने के लिए बेहद जरूरी है।
इंदौर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लगाने का वीडियो वायरल होने पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि “स्थिति देखकर उनका बदलना शुरू हो गया, स्वागत है। हिंदुस्तान के साथ दिल से आएं। अगर बात दिल से आएगी तो हिंदुस्तान जिंदाबाद ही आएगा पाकिस्तान नहीं। मैं अपील करता हूं कि कोई भी बच्चा पैदा हो तो मां-बाप की पहली ड्यूटी है रिश्तों का परिचय कराने से पहले हिंदुस्तान का परिचय दें ताकि उसे अपनी जाति धर्म से पहले पता लगे कि वह हिंदुस्तानी है।” बता दें कि कल गुरुवार को आतंकवाद के खिलाफ इंदौर में हुए प्रदर्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे, जिसके वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुए थे।
राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर रामेश्वर शर्मा ने बड़ा बयान दिया। साथ ही जातिगत जनगणना पर भी कहा है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि राहुल गांधी का स्वागत है, लेकिन पहले अपनी जाति तो बताएं। निर्णय अभिनन्दन योग्य है। यह किसी के दबाव में नहीं हुआ। इससे सभी तस्वीर साफ होंगी। भारतवासियों का कल्याण होगा। मुसलमान में 72 – 73 जातियां हैं, इन सबकी जातियों का पता लगेगा। सबके अपने-अपने हक तय होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
