


सुकमा, 19 मार्च (Udaipur Kiran) ।सीआरपीएफ सेकेंड बटालियन के द्वारा ग्राम रामाराम स्थापित सीआरपीएफ कैंप में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों का नि:शुल्क इलाज किया गया एवं इस प्रोग्राम के माध्यम से ग्रामीणों को साइकिल, कंबल, कृषि उपकरण व स्कूली बच्चों को खेल सामग्री वितरण किया गया। जरूरत के दैनिक उपयोगी सामग्री पाकर ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर करते हुए सीआरपीएफ सुकमा रेंज डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित, सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी कमाण्डेन्ट रतिकांत बेहेरा का आभार व्यक्त किए।
बुधवार को सुकमा जिला मुख्यालय से 07 किमी दूर ग्राम रामाराम में स्थापित सीआरपीएफ कैंप में सुकमा रेंज के डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित, सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी कमाण्डेन्ट रतिकांत बेहेरा के द्वारा सर्वप्रथम फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ आपके सहयोग और सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है, आप लोगों को कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल हमें सूचित करें, हम आपकी अवश्य मदद करेंगे। जिस पर ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की। इसके उपरांत ग्रामीणों को दैनिक उपयोगी की सामग्री वितरण किया। जिसमें साइकिल, वाटर प्यूरिफायर, साड़ी, लूंगी, बच्चों के स्कूल बैग, किताब, पेंसिल, खेल कुद के सामान तथा क्रिकेट बैट, वॉलीबॉल सेट एवं फुटबॉल सेट इत्यादि का वितरण किया।
सीएमओ डॉ. नितेश परचाके के द्वारा लगभग 100 से अधिक ग्रामीणो का निःशुल्क चिकित्सा उपचार किया गया एवं जरूरी दवाईयों का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरत मंद लोगों को घरेलु उपयोग के सामानों का वितरण तथा बच्चों की पढ़ाई लिखाई व खेल कूद का सामान उपलब्ध कराना तथा आम लोगों के आय में वृद्धि के लिए बीज, खाद्य आदि वितरण कर उन्हें कृषि कार्य हेतु प्रेरित कर लोगों को मुख्य धारा में जोड़ना व जागरूक करना है। साथ ही बच्चों को खेल-कुद का सामान प्रदान कर उन्हे खेल कुद के लिए प्रोत्साहन करना है। इस कार्यक्रम में बोरगुड़ा, कुडकेल, कोयाबेकर, पटेलरपारा, पातासुकमा, तेलावर्ती तथा आसपास गाँव के लगभग 250 ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी अनामी शरण, सहायक कमाण्डेट राजेन्द्र कुमार, सरपंच साहित ग्रामीण एवं सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।
सीआरपीएफ डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सीआरपीएफ एवं अन्य फोर्स के साथ ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें सुरक्षा बलों लगातार सफलताएं मिल रही है। अंदरूनी इलाकों में कैंप खोलने से लोगों में आत्मविश्वास बड़ा है, नक्सलवाद से दूर हुए हैं जिससे इलाके में विकास कार्य तेजी से हो रहे एवं शांति स्थापित हो रही है ।अब वो दिन दूर नहीं जल्द ही इलाके से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा। उन्होंने ग्रामीण से कहा कि सीआरपीएफ आपकी सेवा एवं सहयोग के लिए 24 घंटे तत्पर है, किसी भी प्रकार की समस्याओं होने पर तत्काल हमें बताए निराकरण करने का प्रयास करेंगे।
सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी कमांडेंट रतिकांत बेहेरा ने बताया कि आज रामाराम में सिविक एक्शन कार्याक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत रामाराम सहित आसपास के गांव के 250 से अधिक ग्रामीण शामिल हुए ।ग्रामीणों को मेडिकल कैंप के माध्यम से इलाज करवाया गया एवं दैनिक जरूरत की सामान का वितरण किया गया।
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर
