नई दिल्ली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । रायबरेली से सांसद व लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समाराेह पर बहादुर कर्मियाें काे शुभकामनाएं दी है।
शनिवार काे साेशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी ने कहा, ‘सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस पर हम राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पित बहादुर कर्मियों का सम्मान करते हैं। ‘
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘वीरता की विरासत के साथ सीआरपीएफ भारत की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण रही है। हम अपने साहसी सैनिकों के अंतिम बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हैं। उनकी अटूट बहादुरी और प्रतिबद्धता हमें प्रतिदिन प्रेरित करती है।‘
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह / दधिबल यादव