Assam

बरपेटा के भेल्ला पहुंचे सीआरपीएफ के डीआईजी

बरपेटा (असम), 26 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले बरपेटा के भेल्ला निवासी नासिरुद्दीन सरकार के घर पर आज सीआरपीएफ के निचले असम के डीआईजी सुनंद कुमार और 10वीं बटालियन के एसी दीपक कुमार सिंह सहित सीआरपीएफ की एक टीम पहुंची।

डीआईजी ने नासिरुद्दीन की पत्नी, पुत्र और पुत्री को ईद की शुभकामनाएं दीं और रमज़ान के अवसर पर एक छोटा सा उपहार भेंट किया। सीआरपीएफ टीम ने परिवार के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

गौरतलब है कि 27 अप्रैल, 2024 को मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के हमले में भेल्ला के बनबड़िया गांव निवासी नासिरुद्दीन बलिदान हो गए थे। सीआरपीएफ के जवान नासिरुद्दीन चुनावी ड्यूटी पूरी करने के बाद लौट रहे थे, तभी उग्रवादियों की गोलीबारी में बलिदान हो गये। आज, परिवार को सांत्वना देने के लिए सीआरपीएफ के डीआईजी उनके घर पहुंचे।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top