HEADLINES

नई दिल्ली में प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद, स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीआरपीएफ तैनात

रेलवे

नई दिल्ली, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। अगले एक हफ्ते तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शाम 4 बजे से रात 11 बजे के बीच प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किए जाएंगे। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और दिल्ली पुलिस को तैनात किया गया है।

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने सोमवार को कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री अगले एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top