अनंतनाग, 6 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अनंतनाग जिले के मट्टन इलाके में हृदय गति रुकने सेे सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल की मौत हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि मट्टन में तैनात सीआरपीएफ का एक जवान बीती देर रात बेहोश हो गया और उसे तुरंत इलाज के लिए पीएचसी मट्टन ले जाया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कांस्टेबल की पहचान शेखपोरा उत्तेरसू निवासी आज़ाद अहमद नज़र के रूप में हुई है जिसकी मौत हृदय गति रुकने से हुई है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह