
बीजापुर, 06 मई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान
मंगलवार काे सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे प्रेशर आईईडी विस्फाेट में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाका इतना जोरदार था कि उन्हें अपना एक पैर गंवाना पड़ा।
घायल सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट को दिल्ली रेफर किया गया है, जहां एम्स में उनका इलाज जारी है । इसकी अधिकारिक पुुष्टि नही की गई है, लेकिन छग. शासन के मंत्री रामविचार नेताम ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
पिछले 15 दिनों से देश का बड़ा नक्सल विराेधी अभियान चल रहा है। बीजापुर जिले में तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर चल रहे सरुक्षाबलों के अभियान में अपने काे बचाये रखने के लिए नक्सलियाें ने बड़े पैमाने पर आईईडी लगाकर रखने का पर्चा जारी कर ग्रामीणाें काे पहाड़ी में नही आने का फरमान जारी किया था । हालांकि सुरक्षाबलाें के जवान नक्सल अभियान के दाैरान सतर्कता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। बावजूद इसके नक्सलियाें द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में जवान आ रहे हैं। इसी क्रम मे साेमवार काे सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे प्रेशर आईईडी विस्फाेट से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाका इतना जोरदार था कि उन्हें अपना एक पैर गंवाना पड़ा।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
