Uttrakhand

देहरादून में श्री झंडे जी के दर्शनों को उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

श्री झंडे जी काे रक्षा सूत्र बांधती एक महिला।

देहरादून, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । देहरादून के प्रसिद्ध झंडे जी के महोत्सव में रौनक बढ़ती जा रही है। अधिकांश संगतों के वापस जाने के बाद दरबार साहिब में अब स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। श्री झंडे जी का 19 मार्च को आरोहण के बाद श्री झंडे जी का महोत्सव आरंभ हुआ। सोमवार को भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए तांता लगा रहा।

देश-विदेश की संगतें श्री झंडे जी के आरोहण के बाद अपने गृह जनपदों को लौट चुकी हैं। अब देहरादून व आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु श्री झडे जी पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं। सोमवार को भी मेले में श्रद्धालुओं की चहल पहल रही। दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया और श्री झंडे जी मेले की शुभकामनाएं दी।

श्री झंडे जी महोत्सव का असर बाजार पर भी नजर आ रहा है। बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है। व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। रात को दूधिया रोशनी से सराबोर दरबार साहिब के दर्शन के लिए भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top