West Bengal

बांग्ला नववर्ष के अवसर पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

तारापीठ और कंकालीतला में श्रद्धालुओं की भीड़

बीरभूम, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बांग्ला नववर्ष की शुरुआत मंगलवार को हो गई। इस मौके पर धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। साल के पहले दिन कोलकाता के दक्षिणेश्वर एवं कालीघाट कली मंदिरों के अलावा बीरभूम जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ तारापीठ और कंकालीतला में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ने लगी। आम लोगों के साथ-साथ कई व्यवसायी भी अपनी पुस्तकें लेकर मां तारा की पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। पूजा कर उन्होंने नया खाता खोला।

सूत्रों के अनुसार, बांग्ला नववर्ष के अवसर पर तारापीठ मंदिर परिसर एवं कंकालीतला में तीर्थयात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं। व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों और पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top