Chhattisgarh

बलरामपुर : चैत्र नवरात्र पर मां महामाया मंदिर में उमड़ी भक्ताें की भीड़

महामाया मंदिर में पूजा करते श्रद्धालु।
महामाया मंदिर में भक्तों का लगा तांता।

बलरामपुर, 1 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नवरात्र के तीसरे दिन रामानुजगंज स्थित मां महामाया मंदिर में मां चंद्रघंटा की पूजा हुई। मंगलवार सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। बीते रविवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। 9 दिनों तक देवी के मंदिरों में इसी तरह भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगा।

आज तीसरे दिन माता रानी की मंदिरों में माता चंद्रघंटा की पूजा की गई। इसी तरह मां के अलग-अलग रूपो की पूजा की जाएगी। नवरात्र की शुरुआत से रामानुजगंज में मां महामाया मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। श्रद्धालु सुबह से ही माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे है।

बलरामपुर जिले में कई देवी मंदिर है। इन सभी मंदिरों में नवरात्र को लेकर भक्तों की भीड़ सैकड़ों की तादाद में देखने को मिलती है। रामानुजगंज स्थित मां महामाया सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करतीं हैं। महामाया मंदिर में नवरात्र को लेकर संध्या में माता रानी की भजन का आयोजन किया जाता है।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top