
देहरादून, 12 मई (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के ज्योतिर्मठ में आज नृसिंह जयंती पूरे धार्मिक अनुष्ठान और स्थानीय परंपराओं के अनुसार मनाई गई। इस अवसर पर तीर्थ-पुरोहितों ने सुबह भगवान नृसिंह का षोड्स पूजन के बाद जल-दुग्ध समेत अन्य द्रव्यों से अभिषेक कराया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भगवान नृसिंह के दर्शन-पूजन किया। इस बार मंदिर को 21 कुंतल फूलों से सजाया गया।
नृसिंह जयंती पर स्थानीय लोक कलाकारों ने भजन संध्या भी आयोजित की, जिसमें स्थानीय यात्रियों के साथ ही तीर्थ यात्रियों ने भी प्रतिभाग किया। बताया दें कि भगवान बदरीनाथ का ज्योर्तिमठ नृसिंह मंदिर शीतकालीन गद्दी स्थल है और छह माह बदरीनाथ की यहीं पूजा अर्चना की जाती है।
शंकराचार्य का ज्योतिर्मठ यही स्थापित है और यह पूरे भारत की आस्था का केंद्र है। आज नृसिंह जयंती के अवसर पर राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने भी अपने पूरे परिवार के साथ ही पूजा अर्चना कर सुख और समृद्धि की कामना की।
राज्यसभा सदस्य बंसल ने कहा कि ज्योतिर्मठ आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार उत्तराखंड में लगातार मंदिरों के सौंदर्यीकरण व विकास कर कार्य कर रही है और यही वजह भी है कि उत्तराखंड में तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
—————-
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
