Uttar Pradesh

नवरात्र के पहले दिन देवीपाटन मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

Devipatan Mandir

बलरामपुर, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में नवरात्र के पहले दिन रविवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालु भोर से ही कतारबद्ध होकर मां पाटेश्वरी के दर्शन कर मां शैलपुत्री की आराधना किए और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की मंगलकामनाएं कर रहे हैं।

श्रद्धालु मंदिर पहुंच पवित्र सरोवर सूर्यकुंड में स्नान कर कतार में लगकर मां के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारें लगाई गई हैं, ताकि व्यवस्था सुचारू रुप से बनी रहे। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं।

मंदिर के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्वयंसेवकों और पुलिसकर्मियों की तैनाती की है।

मेला प्रशासन के द्वारा पूरे मेले को 2 जोन और 7 सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। साफ-सफाई, सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के अलग-अलग अधिकारी नामित किये गए हैं। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी से कंट्रोल रूम में नजर रखी जा रही है। मेला व मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी स्वयं सीसीटीवी के माध्यम से पूरी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं।

पीठाधीश्वर ने बताया कि पूरे क्षेत्र पर सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है। देवीपाटन में एक माह का राजकीय मेला भी शुरू हो गया है। इस मेले में श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठानों, झूलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमोंऔर विभिन्न दुकान सजी हैं। मेले के दौरान साफ-सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे श्रद्धालु बिना किसी बाधा के अपने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर सकें।

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top