RAJASTHAN

हरियाली अमावस्या पर मंदिरों में रही भीड़, जमकर किया दान-पुण्य

jodhpur

जोधपुर, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिव आराधना और उपासना के विशेष महीने सावन की हरियाली अमावस्या रविवार को श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान आज मंदिरों में भी भीड़ रही। वहीं श्रद्धालुओं ने भोगीशैल परिक्रमा भी की। शहरवासियों ने आज जमकर दान-पुण्य भी किया।

सावन मास की हरियाली अमावस्या रविवार को सिद्धि योग और पुष्य नक्षत्र में मनाई गई। साथ ही शहर में बुजुर्ग महिलाओं सहित श्रद्धालुओं की ओर से भौगीशैल स्थलों की परिक्रमा की गई। श्रावणी अमावस्या पर रातानाडा गणेश मंदिर में दर्शन करने के बाद भोगिशैल परिक्रमा शुरू की गई जो रातानाडा गणेश मंदिर से रिक्तियां भैरुजी मंदिर, मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर, चौपासनी श्याम मनोहर मंदिर, अरना-झरना, भद्रेशिया, कदमकंडी, बड़ली भैरु मंदिर, बृहस्पी कुंड, बैजनाथ, मंडलनाथ, कुण्डली माता, जोगी तीर्थ, दईजर माता, बेरी गंगा धाम, नींबा तीर्थ, मंडोर देवताओं की साल, काला गोरा भैरु, संतोषी माता मंदिर, कागा तीर्थ और शीतला माता मंदिर में दर्शन करते होते हुए वापस रातानाडा गणेश मंदिर आकर पूरी हुई।

पिकनिक स्थलों पर रही भीड़

हरियाली अमावस्या पर आज पिकनिक स्थलों पर भी भीड़ रही। रविवार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण भी यहां भीड़ अधिक थी। शहरवासियों ने उद्यानों की हरी दूब में बैठकर गोठ की परपरा का निर्वहन किया। मोहल्ला स्तर पर बसों के माध्यम से भोगिशैल पहाडिय़ों में स्थित धार्मिक स्थलों की परिक्रमा की गई। इस साल भी अमावस्या के दिन 111 साल पुरानी परंपरा के अनुसार श्री ब्राह्मण स्वर्णकार कैलाश प्याऊ विकास की ओर से मंडोर गार्डन स्थित प्याऊ पर ठंडे पानी की सेवा की गई। हरियाली अमावस्या पर हजारों महिलाओं ने पीपल सहित भगवान शिव की पूजा करते हुए तीर्थ स्थलों का भ्रमण किया।

हरे रंग का किया श्रृंगार

अमावस्या के दान पुण्य के साथ मंदिरों में भी हरे रंग के शृंगार किए गए। शिव मंदिर सहित मंदिरों में भगवान को हरि पोशाक के साथ हरे पत्तों आदि से शृंगार किया गया। संस्थाओं की ओर से वृद्धाश्रमों में भोजन करवाने के साथ पौधरोपण भी किया गया।। मंदिर में हरे पत्तों व पुष्पों से फूलमंडली सजाई गई। शिवालयों में दिनभर जलाभिषेक, रूद्राभिषेक और दुग्धाभिषेक के कार्यक्रम चलते रहे। सुबह से ही रूद्रीपाठ और विभिन्न तरहों से अभिषेक का क्रम चलता रहा। वहीं लोगों ने अमावस्या होने के कारण दान-पुण्य भी किया। लोगों ने गायों को हरा चारा खिलाया।

बैजनाथ महादेव का किया अभिषेक

पालडी स्थित अतिप्राचीन स्वभू लिंग बैजनाथ महादेव मंदिर में रविवार को सिद्धियोग व हरियाली अमावस्या पर शिवजी की प्रतिमा के समक्ष विराजित शिवलिंग पर 51 किलो से दुग्धाभिषेक, पंचामृत, अतर, विजया व शुद्ध शहद से अभिषेक किया गया। हरियाली अमावस्या पर परिक्रमा हेतु बैद्यनाथ दर्शनार्थ पहुंचे सैकड़ों भक्तों को प्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर सुबह 51 किलो दूध से अभिषेक कर आरती, पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैद्यनाथ भजन मंडली के नीरज सिंघल, प्रेम अग्रवाल, ब्रजकिशोर, सुनिल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, भुवनेश वर्मा व नेमीचंद ने शिव ब्यावला का वाचन किया तथा भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।

131 पौधों का किया रोपण

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति ने विश्वविद्यालय परिसर स्थित योग साधना एवं मंत्र चिकित्सा केंद्र पर श्रावण मास मे हरियाली अमावस्या के अवसर पर रविवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत बिल्व के पौधो का रोपण किया। स्वस्थवृत्त विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ गजेंद्र दुबे, मौलिक सिद्धांत विभाग के डॉ रामेश्वर डूडी एवं चिकित्सालय के अन्य अधिकारियों के साथ नर्सिंग स्टाफ सुनील विश्नोई, कवराराम, सीमा आदि ने भी पौधारोपण किया। हर्बल गार्डन प्रभारी डॉ राजेंद्र पूर्वीया ने बताया कि पुष्य नक्षत्र के अवसर पर योग साधना केन्द्र में 2 खर्जूर के पौधों का भी रोपण किया गया। गेट नंंबर दो के बाहर 100 कनेर एवं 24 शिरीष के पौधों का रोपण किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top