Uttar Pradesh

नए साल पर विंध्यवासिनी मंदिर में उमड़ेगी भीड़, चरण स्पर्श पर रहेगा प्रतिबंध

मां विंध्यवासिनी।

मीरजापुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नव वर्ष के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचने की उम्मीद है। विशेष अवसरों जैसे नवरात्र और पूर्णिमा पर उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए नए साल पर भी मंदिर में दर्शन के लिए सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुगमता को ध्यान में रखते हुए 31 दिसंबर और एक जनवरी को मां विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा, दर्शन-पूजन के लिए प्रथम और द्वितीय प्रवेश द्वार से झांकी के माध्यम से व्यवस्था की गई है। वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए अलग कतारें लगाई जाएंगी।

मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस का प्रयास है कि नव वर्ष पर श्रद्धालु आसानी और सुरक्षित तरीके से मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर नए साल की शुरुआत कर सकें।

पंडा समाज की विशेष भूमिका

मंदिर में 24 घंटे पंडा समाज के सदस्य ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और हर दो घंटे पर सेवा का दायित्व संभालेंगे। मां विंध्यवासिनी की चारों प्रहर की आरती, श्रृंगार पूजन, और प्रसाद वितरण का विशेष प्रबंध किया गया है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल अमित कुमार ने बताया कि विंध्याचल के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस और पीएसी बल तैनात किए जाएंगे। जाम की समस्या से निपटने के लिए यातायात व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

अष्टभुजा पहाड़ी पर भी उमड़ेगी भीड़

मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अष्टभुजा पहाड़ी पर भी भ्रमण के लिए जाते हैं। इसे देखते हुए वहां भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top