फरीदाबाद, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में हैफेड की तरफ से बनाए गए सेंटर पर डीएपी पहुंचने के बाद लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली। वहीं लोगों के भीड़ को कंट्रोल करने के लिए खाद केंद्र पर पुलिस के दो सिपाही भी लगाए गए हैं। बुधवार सुबह 6 बजे से डीएपी लेने के लिए लाइन में लगे लोगों ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से डीएपी नहीं मिला।
इसी वजह से आज इतनी लंबी लाइन लगी है। करीब 100 से 200 लोग लाइन में लगे हुए हैं। बुधवार को सेंटर पर डीएपी आया है। इसकी जानकारी होते ही सभी लोग डीएपी लेने के लिए लाइनों में सुबह 6 बजे आकर लग गए। लाइन में लगी महिलाओं ने भी कहा पिछले तीन दिन से डीएपी लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। जब पता चला है कि इस केंद्र पर डीएपी मिल रही है, तो इसके लिए सुबह सात बजे घर से बिना कुछ खाए लाइन में आकर लग गए।
डीएपी न मिलने की वजह से फसल भी काफी लेट हो रही है। वहीं हैफेड की तरफ से बनाए गए सेंटर के सेल्स मैनेजर ने कहा कि बुधवार को डीएपी की दो गाड़ियां आई हैं। काफी लोग सेंटर पर डीएपी लेने के लिए पहुंचे हैं। लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दो पुलिस के सिपाही भी लगाए गए हैं। शाम तक सभी लोगों को डीएपी खाद मिल जाएगी। किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी, क्योंकि एक व्यक्ति पर पांच बैग डीएपी खाद दी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर