Uttar Pradesh

साप्ताहिक दिव्यांग शिविर में उमड़ी दिव्यांगजनों की भीड़

साप्ताहिक दिव्यांग शिविर में उमड़ी दिव्यांगजनों की भीड़, हुई नोंकझोंक

मुरादाबाद, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिला अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को लगने वाले दिव्यांग शिविर में आज बेहिसाब दिव्यांगों की भीड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में उमड़ पड़ी। इस दौरान ऑनलाइन आवेदन के आधार पर रेफरेंस पर्ची लेकर शिविर में आने की बात पर कई बार दिव्यांगजनों और चिकित्साकर्मियों के बीच नोंकझोंक भी हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. कुलदीप सिंह ने कहा कि दिव्यांग कैंप में भीड़ अधिक हो गई थी। इसलिए थोड़ी अव्यवस्था फैल गई। अगले सोमवार से किसी भी दिव्यांगजन को कोई दिक्कत नहीं होगी।

दिव्यांगों ने बताया कि अभी तक जिला अस्पताल में 1 रुपये का पर्चा बनवा कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस के दिव्यांगजन सहायता कक्ष में आते थे। उसी पर्चे पर कैंप में आकर अपनी दिव्यंगता का मूल्यांकन करा लेते थे। इस बार से व्यवस्था बदल दी गई है। जिला अस्पताल से पर्चा नहीं बनाया जा रहा है। उनके पूर्व से ऑनलाइन आवेदन के आधार पर उन्हें सीएमओ ऑफिस में रेफरेंस पर्ची लाकर ही शिविर में आने को कहा गया। इस बात को लेकर दिव्यांगजनों और चिकित्साकर्मियों के बीच नोंकझोंक भी हुई।

आज कई दिव्यांग अपनी दिव्यांगता का प्रतिशत बढ़वाने के लिए लंबी लाइन में घंटों लगे रहे। काफी संख्या में ऐसे दिव्यांग भी भीड़ में शामिल हैं, जो अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाना चाह रहे हैं। दिव्यांगों ने बताया कि वह बहुत मुसीबत झेलकर सफर कर यहां तक पहुंचे हैं। कोई दिव्यांग ई रिक्शा बुक कर आया है तो कोई अपनी ट्राई साइकिल से सीएमओ ऑफिस पहुंचा है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top