Bihar

गुरु पुर्णिमा को लेकर गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गंगा स्नान करते श्रद्धालु

भागलपुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन की पहली सोमवारी को लेकर रविवार को श्रद्धालुओं ने भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों से जल भरा और देवघर के लिए रवाना हुए। उल्लेखनीय हो कि आज गुरु पूर्णिमा भी है।

इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचे। सुबह से ही गंगा घाटों की रौनक बढ़ गई। शहर के बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज घाट से हजारों श्रद्धालु जल भरकर देवघर के लिए रवाना हुए। गंगा घाट से लेकर सड़कों तक बम भोले की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया।

विभिन्न गंगा घाटों से डाक बम और साधारण कांवरिया बाबा बासुकीनाथ नाथ धाम, गोनूधाम, जेठौर नाथ आदि जगहों पर जाकर सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। बरारी पुल घाट समिति के अध्यक्ष ने बताया कि आज दुमका, हंसडीहा महादेवगंज, नोनीहाट, लश्करी बाराहाट बौंसी, पुनसिया, बैजानी बांका आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचे हैं। कई लोग डाकबम के रूप में जाएंगे। कई श्रद्धालु जल उठाकर मोटरसाइकिल माध्यम से बासुकीनाथ धाम और अन्य मंदिर में भी प्रस्थान करेंगे। एसएम कॉलेज घाट से अधिकांश श्रद्धालु डाक बम के रूप में जाएंगे। बताया गया कि 30 हजार से अधिक श्रद्धालु जल आज उठाएंगे। उधर शिव शक्ति मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। यहां मंदिर की सजावटी का काम शुरू हो चुका है।

जिला प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन ने एहतियातन गंगा घाटों पर एसडीआरएफ टीम के साथ आपदा मित्र की टीम और गोताखोर की टीम को लगाया है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु आसपास के इलाकों पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे। भोले बाबा के नारों से आज पूरा शहर गुंजायमान हो उठा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top