नाहन, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय नाहन के 400 साल पुराने प्राचीन कालीस्थान मंदिर में आज पहले नवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। यहां रियासत काल के समय से पहले नवरात्र पर शाही परिवार के सदस्य भी माता के चरणों में शीश नवाने और पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। परंपरा अनुसार आज भी शाही परिवार के सदस्य पहले नवरात्र पर यहां प्रातः काल माता के चरणों में पहुंचे और पूजार्चना में भाग लिया। कालीस्थान मंदिर में हिमाचल ही नहीं हरियाणा व अन्य राज्यों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं ।
वीरवार प्रातः काल करीब 5 बजे से ही माता के दर्शन करने के लिए मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की कतारें लगना शुरू हो गई थी। शाही परिवार के सदस्य एवं पूर्व विधायक कवंर अजय बहादुर सिंह ने बताया कि रियासत काल के समय से नवरात्र के पहले दिन शाही परिवार के सदस्य काली स्थान मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं । इस परंपरा को रियासतें खत्म होने के बाद भी शाही परिवार निभा रहा है और इसी कड़ी में आज यहां पहले नवरात्र पर माता के चरणों में शीश नवाते हुए शाही परिवार ने पूजा अर्चना में भाग लिया। उन्होंने कहा कि आज पहला नवरात्रा है और लोग भारी संख्या में माता के श्री चरणों में शीश नवा ने पहुंच रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर