HimachalPradesh

ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नाहन, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन मास के पहले सोमवार को नाहन शहर के ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है।सावन मास में भगवान शिव की पूजा अर्चना का खास महत्व है । सावन मास के पहले सोमवार पर आज शिव में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी रही है। जिला में जगह-जगह पर मंदिरों में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है।

ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल की पुजारी काकू राम शर्मा ने बताया कि सावन मास एक बेहद पवित्र महीना है इस महीने में भगवान शिव की पूजा अर्चना का खास महत्व है। आज सावन मास का पहला सोमवार है । शहर नाहन के रानीताल स्थित शिव मंदिर में बड़ी संख्या में आज शिव भक्त मंदिर में शीश नवाने पहुंचे है। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है ।

उन्होंने कहा कि सावन मास का विशेष महत्व है और इस महीने भगवान शिव की पूजा करना बेहद ही शुभ माना जाता है । उन्होंने कहा कि आज के दिन विशेष रूप से यहां पूजा अर्चना कर विश्वकल्याण के लिए कामना की जा रही है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top