हरिद्वार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर हरिद्वार के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर अपने आराध्य भगवान शिव का जलाभिषेक व बहुविधि पूजन-अर्चन किया। भगवान शिव की ससुराल कहे जाने वाले कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। तीर्थनगरी के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार दिखाई देने लगी।
दूसरे सोमवार को सुबह से शुरू हुआ जलाभिषेक का सिलसिला दिन भर अनवरत चलता रहा। बाजारों में भी खासी भीड़ दिखायी दी। दक्षेश्वर महादेव मंदिर के अतिरिक्त तीर्थनगरी के प्रमुख शिवालयों, दरिद्र भंजन महादेव, दुःखभंजन महादेव, तिलभाण्डेश्वर महादेव, जनमासा मंदिर (दुल्हा महादेव), विल्वकेश्वर महादे, नीलेश्वर महादेव, गौरी शंकर समेत तमाम शिवालों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह