पटना, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
श्रावण मास की शुरुआत हो गई है। ऐसे में आज पहली सोमवारी को उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीब स्थान मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए सारण जिले के पहलेजा घाट से जल लेकर करीब एक लाख कांवड़िये मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं। सोमवार सुबह मुजफ्फरपुर में बाबा गरीब नाथ धाम में श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया। उनके साथ मंत्री केदार गुप्ता और अन्य नेता भी शामिल हुए। जिला प्रशासन ने श्रावणी मेला की पूरी तैयारी की है।
सावन के पहले सोमवार से पूर्व ही रविवार को हजारों हजार कांवड़िये गरीब नाथ मंदिर पहुंच चुके थे। रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि से ही बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। जलाभिषेक के दौरान कांवरियों को कहीं भी किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इसको लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पूरे मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। पूरे मंदिर परिसर की निगरानी जिले के वरीय अधिकारी के द्वारा की जा रही है।
मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि साधारण और डाक बम के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है। रात बारह बजे से अरघा से जलाभिषेक शुरू हुआ जो सोमवार की दोपहर तक जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि झारखंड बंटवारे के बाद से गरीब स्थान को बिहार का देवघर कहा जाता है। जहां सावन हर सोमवार को लाखों की संख्या में शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी / जितेन्द्र तिवारी