Chhattisgarh

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ पहुंची कलेक्ट्रेट

कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़।

धमतरी , 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । अपनी कई समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। मांगे पूरी नहीं होने पर कई कार्याें से मुक्त रखने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका कल्याण संघ के बैनर तले जिलेभर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। यहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर संघ की जिलाध्यक्ष रेवती वत्सल ने बताया कि विगत माह संघ की समस्याओं के निराकरण के लिए शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। अधिकारियों ने उनकी समस्याओं के निराकरण 15 दिनों के भीतर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक नहीं हुआ है। इससे नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं होगा, वे कई कार्याें का विरोध करेंगे। रविवार को विशेष शिविर नहीं लगाने की मांग की है। शासन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ओबीसी सर्वेक्षण के कार्यों में भी उन्हें जिम्मेदारी दी है। उन्हें बीएलओ के कार्य से मुक्त किया जाये। स्वास्थ्य से संबंधित कार्य मितानिनों को दिया जाए। ऐसे कई मांग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top