RAJASTHAN

राम कथा के आयोजन में उमड़ा जन सैलाब

नौ दिवसीय श्रीराम कथा का वाचन  करेंगे जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज

जयपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्री बालाजी गौशाला संस्थान सालासर और विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में 7 नवंबर दोपहर 2 बजे राम कथा का श्री गणेश हुआ। ये राम कथा 15 नवंबर तक जारी रहेगी। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज के सान्निध्य में गुरुवार को राम कथा के पहले दिन मंगलाचरण और राम कथा के महात्मय को समझाया गया। इससे एक दिन पूर्व अंबावाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें करीब 11 हजार महिलाएं त्रिवेणी संगम के जल से भरे कलश लेकर मंगल गीत गाती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची।

आयोजन समिति के राजन शर्मा व सचिव अनिल संत ने बताया कि तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य महाराज ने श्रीराम कथा में भगवान श्रीराम के मर्यादा के प्रसंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी और श्रोताओं को राम कथा के गूढ़ रहस्यों के बारे में आमजन को अवगत कराया। इस राम कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पहुंचे और कथा का श्रवण किया।

कथा में अनेक संत सहित विधायक, महापौर हुए शामिल

राम कथा से एक दिन पूर्व विशाल भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 31 रथों के शाही लवाजमें में तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य महाराज के साथ देशभर के नामी संत महात्मा बग्गियों में बैठकर जयपुरवासियों को आशीर्वाद देते हुए चले रहे थे। इस भव्य कलश यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। जिसमे पश्चात 51 हजार भगवा गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। गुब्बारे से आसमान भगवामय हो गया। कलश यात्रा में हाथोज धाम के बालमुकुंदाचार्य महाराज हाथ में त्रिशुल लेकर कथा स्थल पहुंचे, वहीं ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर भी सिर पर मंगल कलश धारण कर कथा स्थल पहुंची।

ये गणमान्य लोग हुए शामिल

धार्मिक आयोजन में त्रिवेणी धाम के राम रिशिपाल दास महाराज, कौशल दास जी बगीची के कान्हा दास महाराज,तामडिया धाम के बजरंगदास महाराज, हाथोज धाम के बालमुकुंद आचार्य महाराज, पापड़ के हनुमान जी के रामसेवक दास महाराज, गलता जी वाले राजेंद्र दास महाराज,हरिशंकर वेदांती सियाराम दास महाराज,रामचंद्र दास महाराज,एन के गुप्ता, रामवतार खंडेवाल,मदनलाल,मणिशंकर गोयल, कमलकांत,मनीषख् आलोक अग्रवाल,भैरव सहित अनेकों संत शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top