Gujarat

प्रधानमंत्री की झलक देखने सोसाइटी की छताें पर उमड़ी भीड़

प्रधानमंत्री की एक झलक देखने के लिए आसपास की छतों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

-पीएम सूर्य योजना के लाभार्थी के घर के सदस्यों से पीएम ने की बातचीत

गांधीनगर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक झलक पाने के लिए गांधीनगर के वावोल स्थित शालीन-2 सोसाइटी की छताें पर बड़ी

संख्या में लाेग जमे रहे। छतों पर चढ़े लाेगाें का प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इस माैके पर जय श्री राम के नाराें से पूरा इलाका

गुंजायमान हाे गया।

प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय दौरे पर रविवार की शाम गुजरात पहुंचे हैं। सोमवार सुबह वे राजभवन से सीधे गांधीनगर के वावोल स्थित शालीन-2 सोसायटी के बंगला नंबर 53 में गए। यहां सीढ़ियों से उन्हाेंने छत पर जाकर पीएम सूर्य घर योजना अंतर्गत लगे सोलर पैनल देखा और बंगला मालिक जकसी सुथार और उनकी पत्नी से बातचीत की। इस मौके पर नरेन्द्र मोदी की एक देखने के लिए आसपास के सभी बंगले लोगों से खचाखच भर गए थे। लोगों ने जय श्री राम का नारा भी लगाया।

गांधीनगर के कॉरपोरेटर और पूर्व मेयर प्रेमल सिंह ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना अंतर्गत गांधीनगर शहर-जिले के लोगों ने सर्वाधिक लाभ लिए हैं। वहीं महात्मा मंदिर से निकट होने के कारण प्रधानमंत्री अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को देखने यहां पहुंचे थे। शालीन-2 सोसायटी के चेयरमैन सुरेश चौधरी ने बताया कि पीएम का यह प्रोजेक्ट महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। मकान मालिकों को सोलर सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। सोसायटी के 22 मकानों पर सोलर सिस्टम कार्यरत हुआ है।

जानकारी के अनुसार पीएम सूर्य घर योजना के तहत आवासीय मकानों पर सरकार की ओर से सब्सिडी तय की गई है। इसमें 1 किलोवाट रूफ टाप के सोलर प्लांट पर पैनल के लिए 30 हजार रुपये, 2 किलोवाट रूप टाप के लिए 60 हजार रुपये और 3 किलोवाट के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का लाभ देश के 1 करोड़ परिवारों को देने का लक्ष्य है। गुजरात के 20 लाख घरों को इस योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य तय किया गया है।

दरअसल, पीएम सूर्य घर योजना के तहत रूफटाप सोलर सिस्टम लगाने वालों को 78000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। सिस्टम से एक साल में बिजली फ्री होने के साथ 15 हजार रुपये की अतिरिक्त आय भी हो सकती है। गांधीनगर के वावोल में कुल 100 अपार्टमेंट और 25 बंगलों में पीएम सूर्य मित्र योजना लागू है। इस क्षेत्र में कुल 14 हजार मतदाता हैं। पीएम सूर्य घर योजना का लाभ इस क्षेत्र के 89 परिवार ने लिए हैं। वहीं शालीन-2 सोसाइटी में कुल 65 बंगला है। इसमें 22 घरों पर सोलर पैनल लगे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top