नाहन, 29 अक्तूबर (Udaipur Kiran) । दीपावली के अवसर पर बाजारों में रौनक बढ़ गई है और आज धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है। मान्यता के अनुसार इस दिन सोना, चांदी और बर्तनों की खरीदारी शुभ मानी जाती है। इसी उपलक्ष्य में आज नाहन बाजार में भी सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
स्थानीय बाजारों में लोग सोने के आभूषण, सिक्के और चांदी की वस्तुओं के साथ-साथ बर्तनों की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि महंगाई के बावजूद लोग इस शुभ अवसर पर सोने-चांदी की खरीदारी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं और बाजार में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है।
एक स्थानीय व्यवसायी ने बताया कि धनतेरस पर लोग परंपरागत रूप से सोना और चांदी खरीदना पसंद करते हैं और इस बार भी बाजार में उत्साह का माहौल है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर