Bihar

पश्चिम चंपारण मे पहली सोमवारी को शिवालयों में उमड़ी भरी भीड़

बेतिया, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पहली सोमवारी को पश्चिम चंपारण के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। आज सुबह से ही भक्तगण भगवान भोले के मंदिरों में पहुंचने शुरू हो गये। हाथों में बेलपत्र, धतूरा, अक्षत चंदन, जल लिए हुये महिला पुरुष युवतियों ने भगवान शंकर को जल अर्पित किया और भक्तों ने अपनी मनोकामना के लिए भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा।

मौके पर पश्चिम चंपारण ज़िला मुख्यालय बेतिया सहित जिले के 18 ब्लाको के माई स्थानआदि जगहों पर शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पहली सोमवारी को भक्तों में खासा उत्साह रहा।शिव मंदिरों में बज रहे शिव प्रिय गाने से माहौल भक्तिमय रहा। सावन की पहली सोमवारी पर खासकर युवतियों और महिलाओं ने उपवास रखा।फल और प्रसाद की दुकानों पर भीड़ देखी गयी।वही बेतिया स्थित आचार्य ने बताया कि सावन के इस पावन महीने में भगवान् शिव की पूजा करने से मन वांछित फल की प्राप्ति होती है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top