गुवाहाटी, (असम), 07 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज राज्य में जारी विधानसभा उपचुनाव के सिलसिले में बिहाली और सामागुरी क्षेत्रों में रोड शो और चुनावी सभाओं को संबोधित किया। बिहाली और सामागुरी में किए गए रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ जनसैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो के बाद बिहाली में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहाली शांति और समन्वय की भूमि रही है। इस क्षेत्र में बिहारी, नेपाली, चाय जनजाति, बंगाली, असमिया आदि समेत विभिन्न जाति एवं जनजाति के लोग मिलजुल कर निवास करते हैं। यही वजह है कि असम में वैष्णव संस्कृति के पुरोधा श्रीमंत शंकरदेव ने भी बिहाली से अपनी धार्मिक यात्रा शुरू की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा की बिहाली की जनता के आशीर्वाद के कारण बिहाली के विधायक रंजीत दत्ता सांसद बनकर दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो सागर में गोते लगाकर अनमोल मोतियों को चुनकर निकालती है।
उन्होंने बिहाली के भाजपा उम्मीदवार दिगंत घटोवार का उदाहरण देते हुए कहा कि दिगंत के पिता न तो मुख्यमंत्री, मंत्री या कोई अधिकारी थे, न ही कोई टाटा, बिरला, अंबानी। चाय बागान के लाइन में जन्म लेकर पले-बढ़े दिगंत आज भाजपा के प्रत्याशी के रूप में आपके सामने खड़े हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाला बच्चा नरेन्द्र मोदी आज इस देश के प्रधानमंत्री हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ऐसी ही पार्टी है जो जमीन से लोगों को ले जाकर उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें ऊंचे स्थान देती है। भाजपा में किसी वंशवाद के लिए कोई स्थान नहीं है।
मुख्यमंत्री ने नारी शक्ति और युवा शक्ति को हार्दिक धन्यवाद् दिया। उन्होंने कहा कि हमारी नारी शक्ति और युवा शक्ति की भागीदारी ने हमें असम विधानसभा के पांच निर्वाचन क्षेत्रों के उप-चुनाव के अभियान के दौरान अपने सहयोगियों को मजबूत और प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किया है। जीवन के सभी क्षेत्रों के नागरिकों के लिए हमारे समान महत्व के कारण आज समाज की महान शक्तियां आगे आई हैं और हमें आशीर्वाद दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अतीत में बीटीआर में हिंसा के बिना एक भी दिन नहीं गुजरा है। शांति स्थापित करने के शुरुआती प्रयास वाजपेयी जी द्वारा किए गए थे और आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इसे मजबूत किया गया है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिहाली के सर्वांगीण कल्याण को सुनिश्चित करने और विकास के लाभों को लोगों के साथ साझा करने के लिए कई प्रयास किए हैं।
बिहाली के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कह सकते हैं कि हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बीटीआर में स्थायी शांति सुनिश्चित करना है।
सामागुरी विधानसभा क्षेत्र में हम सिर्फ चुनाव के लिए ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के आक्रामक रवैये और भ्रष्ट परिवारों के नेतृत्व गुटों के खिलाफ भी लड़ रहे हैं। उन लोगों के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता है, जिन्होंने इस लड़ाई में हमारे साथ शामिल होने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सामागुरी विधानसभा क्षेत्र में वंशवाद चल रहा है। पहले नुरुल हुसैन फिर उनके पुत्र रकीबुल हुसैन यहां से विधायक हुए। फिर रकिबुल हुसैन पुत्र तंजील हुसैन यहां से विधायक होने कांग्रेस की टिकट पर आए हैं। कभी भी सामगुरी की जनता यहां से विधायक नहीं बन सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यही कांग्रेस की वंशवाद की परंपरा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नौकरी देने के नाम पर इतना पैसा इकट्ठा करती है इसीलिए अरुणोदय का उनके लिए कोई मूल्य नहीं है। लेकिन, मेरा मानना है कि अरुणोदय का हमारे आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए मूल्य है।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने जहां भाजपा द्वारा किए जा रहे कई महत्वपूर्ण कार्यों की चर्चा की। वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस पर एक से बढ़कर एक आरोप लगाए।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश