West Bengal

मकर संक्रांति को पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी घाट पर उमड़ी भीड़

मकर संक्रांति को पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी घाट पर उमड़ी भीड़

हुगली, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के बांसबेरिया के त्रिवेणी घाट पर मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र स्नान के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मकर संक्रांति मौके पर गंगा सागर नहीं पहुंचाने वाले श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी घाट पर डुबकी लगाई। मान्यता है कि त्रिवेणी तीन नदियों का संगम स्थल है। इस तिथि पर यहां स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। हुगली ज़िले में स्थित त्रिवेणी में तीन नदियों के संगम होने के कारण इसे मुक्तवेणी भी कहा जाता है। गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संयुक्त जल त्रिवेणी में बहता है। इसीलिए साधु संत इस स्थान को पुण्य तीर्थ मानते हैं। लोगों ने स्नान कर घाट पर मौजूद गरीब लोग को अन्न दान किया। हुगली जिला ग्रामीण पुलिस के मोगरा थाना की ओर से सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया था। बांसबेरिया नगरपालिका के ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top