Uttar Pradesh

कानपुर: चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन फिल्म अभिनेता गोरखपुर रवि किशन के रोड शो में उमड़ी भीड़

कानपुर में रविवार को फिल्म अभिनेता रवि किशन के रोड शो का दृश्य

-जेल में बंद विधायक की गुंडई से निजात पाने को एकजुट हों सनातनी: रवि किशन

कानपुर,18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सीसामऊ उपचुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में रोड शो में शामिल होने पहुंचे फिल्म अभिनेता एवं गोरखपुर सांसद रवि किशन सोमवार को मीडिया से कहा कि जेल में बंद सपा विधायक व उनके गुर्गे सीसामऊ की जनता के साथ सदैव धोखा किया। गुंडागर्दी से निजात पाने के लिए सभी हिन्दुओं एवं सनातनियों को एकजुट होकर मतदान करने की अपील किया। उनके रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी।

प्रचार के अंतिम दिन पार्टी ने फ़िल्म अभिनेता गोरखपुर सांसद रवि किशन की अगुवाई में विशाल वाहन जलूस बृजेन्द्र स्वरूप पार्क से शुरू हुआ जो विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरता हुआ रायपुरवा रामलीला मैदान में समाप्त हुआ।

गोरखपुर के सांसद रवि किशन भारतीय जनता पार्टी के रथ पर बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में सवार हुए। रथ पर उनके साथ भारतीय जनता पार्टी कानपुर—बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सीसामऊ के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, कानपुर नगर के सांसद रमेश अवस्थी, गोविन्द नगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक महेश त्रिवेदी एवं कुछ प्रमुख भाजपा के कार्यकर्ता सवार थे।

रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी, भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का झंडे लगाए हुए काफी संख्या में मोटर साइकिल सवार, चार पहिया वाहनों पर सवार लोग जुलूस के आगे—आगे चल रहे थे और जुलूस में भारी भीड़ रथ के पीछे भी चल रही थी। रोड शो के दौरान बटोगे तो कटोगे एवं एक जुट रहोगे तो सेफ रहे के नारे गूंजते रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top