Uttar Pradesh

कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, योगी मोदी के नारों से गूंज उठा सीसामऊ

कानपुर में के रोड शो करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  का छाया चित्र

कानपुर,16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कानपुर की सीसामऊ में हो रहे विधानसभा उप चुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवार सुरेश अवस्थी के साथ रोड शो किया। मुख्यमंत्री को देख सीसामऊ की धरती पर रोड शो में जनसैलाब उमड़ा। रोड शो मार्ग के दोनों तरफ दर्शकों के मुख से योगी व मोदी के नारों से सीसामऊ गूंज उठा। सुरक्षा के मद्देनजर भरी पुलिस बल एवं पीएसी,एटीएस के जवान तैनात रहे और ड्रोन से लगातार निगरानी होती रही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर आईटीआई हेलीपैड पर उतरा और वहां से वाया कार बजरिया चौराहे पहुंचे। जहां पर भगवा रंग से रंगे रथ पर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के संग सवार हुए। जहां पर 51 बटुकों द्वारा मंत्र उच्चारण के बाद शंखनाद के उपरांत रोड शो शुरू किया।

रोड शो के आगे 500 बहनें कमल साड़ी एवं कमल निशान का प्रतीक चिन्ह लेकर आगे आगे चल रही थी, सड़क के दोनों तरफ अभिवादन के लिए भारी भीड़ उमड़ी। हरसहाय महाविद्यालय से लेकर लेनिन पार्क चौराहे फिर वहां से बाएं संगीत टॉकीज चौराहे तक 12 ब्लॉक दर्शकों से खचाखच भरे हुए थे। हर कोई मुख्यमंत्री योगी की एक झलक देखने के लिए बेताब दिखाई दे रहे थे। नगर के साधु संत सामाजिक वर्ग के कार्यकर्ता व्यापार मंडल के पदाधिकारी अनुसूचित मोर्चा पिछड़ा मोर्चा युवा मोर्चा किसान मोर्चा एवं महिला मोर्चा सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी पहुंचे।

इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, सांसद रमेश अवस्थी, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, विधायक सुरेंद्र मैथानी, अनूप अवस्थी अनुराग शर्मा आदि मौजूद हैं।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि शनिवार सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल, रघुनंदन भदौरिया, मंडल अध्यक्ष अभिमन्यु सक्सेना और गोविंद शुक्ला आलोक पांडे नवीन पंडित लक्ष्मी कोरी नीरज रक्सेल मोनू गुप्ता सहित दर्जनों दर्जनों पार्षदों के संग रोड शो को सकुशल संपन्न कराने में जुटे रहे।

सुरक्षा के मद्देनजर 3 कंपनी पीएससी, 400 पुलिसकर्मी, 20 इंस्पेक्टर, 150 सब इंस्पेक्टर, 13 एसीपी, 6 एडीसीपी, दो डीसीपी, 2 एडीसीपी पीएसी, 4 एसीपी पीएससी के अधिकारी निगरानी में लगे हुए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top