कठुआ, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) । कठुआ के हीरानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश चौधरी ने रविवार को तीसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन आशीर्वाद रैली निकाली जिसमें हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ा।
सुबह करीब 11ः00 बजे अपने निवास स्थान से हजारों समर्थकों के साथ आशीर्वाद रैली का शुभारंभ किया। इसके बाद बॉर्डर क्षेत्र से होते हुए हीरानगर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायत से गुजरते हुए हीरानगर के रामलीला मैदान में पहुंचे जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने आशीर्वाद रैली में आए समर्थकों का आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि आने वाले 1 तारीख यानी मंगलवार को सभी कांग्रेस का बटन दवाकर उन्हें विधानसभा में भेजें ताकि जो वादे उन्होंने हीरानगर की जनता से किए हैं वो पूरा कर सकें। इसी बीच उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा मात्र जुमला सरकार है उन्होंने बीते 10 वर्षों में कोई भी कार्य नहीं किए हैं जिसके चलते उन्हें स्टार प्रचारक लोगों को गुमराह करने के लिए उतरने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे स्टार प्रचारक मेरी जनता है। उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में जम्मू कश्मीर में बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर है, बार्डर क्षेत्र के लोगों को जमीनों से बेदखल किया गया, विधवा पेंशन बंद की जा रही है, बॉर्डर क्षेत्र का कोई भी युवा पिछले 10 वर्षों में आर्मी की भर्ती नहीं हुआ। मात्र 4 साल के लिए अग्नि वीर जैसी योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है कि अपने वोट से चोट देकर भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएं और कांग्रेस की सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस की सरकार बनेगी इसके बाद स्थानीय लोगों के मुद्दे हल होंगे। सबसे पहले राज्य का दर्जा वापस दिया जाएगा, इसी के साथ-साथ कांगेस के मेनिफेस्टो में जितनी भी योजनाएं हैं सभी तुरंत लागू कर दी जाएगी। अंत में उन्होंने एक बार फिर से कांग्रेस के समर्थन में वोट डालने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया