HEADLINES

विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

विशाखापत्तनम में रोड शो करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सड़क पर उमड़‍ा जनसैलाब।

विशाखापत्तनम, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार की शाम काे विशाखापत्तनम में रोड शो किया।उनके साथ राज्य के

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान सड़क पर जनसैलाब उमड़ा। लाेग माेदी की

एक झलक देखने के लिए बेताब दिखे। सड़क के दाेनाें ओर मौजूद लोगों का प्रधानमंत्री ने अभिवादन किया। रोड शाे के दौरान जनता ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार से दो दिवसीय दौरे पर आंध्र प्रदेश और ओडिशा दौरे पर हैं। आज प्रधानमंत्री केे विशाखापत्तनम में

सिरीपुरम चौराहे से एयू इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान तक रोड शो किया। उनके साथ एक ही वाहन पर राज्य के मुख्यमंत्री और

उपमुख्यमंत्री भी सवार थे। यह रोड शो एयू इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान पर होने वाली जनसभा स्थल तक पहुंचा।प्रधानमंत्री माेदी

यहां कई परियाेजनाओं का शुभारंभ करने के बाद जनता काे संबाेधित भी करेंगे।

राज्य की जनता की ओर से अनकापल्ली सांसद सीएम रमेश ने एयू इंजीनियरिंग ग्राउंड पर मोदी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने मंच पर प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान किया और अराकू को शेषशायण की मूर्ति और कॉफी किट भेंट की। कार्यक्रम में राज्यपाल जस्टिस अब्दुल नजीर, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, मंत्री नारा लोकेश, सांसद भरत, पुरंदेश्वरी, राज्य के कई मंत्री और कई विधायक शामिल हुए।

इससे पहले शाम प्रधानमंत्री मोदी के विशाखापत्तनम पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू और वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी विशाखापत्तनम में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। इनमें रेलवे जोन, औद्योगिक हब, ग्रीन हाइड्रोजन हब और बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला शामिल है।

प्रधानमंत्री का दौरा और रोड शो के दौरान सरकार ने व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नागराज राव

Most Popular

To Top