– प्रशासन द्वारा सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
बाराबंकी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन मास के प्रथम सोमवार पर लोधेश्वर महादेवा में श्रद्धालुओं का अपार जन सैलाब उमड़ पड़ा। करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। रविवार की देर रात से ही लगी कई किलोमीटर की लाइन इस बात की गवाही दे रही थी कि आस्था के सामने सारी अवस्थाएं नतमस्तक हैं। हर-हर महादेव की जय घोष से महादेवा गुंजयमान रहा धूप दीप अगरबत्ती से पूरा वातावरण सुगंधित हो रहा था।
लोधेश्वर महादेव में रविवार से ही चप्पे-चप्पे पुलिस के जवान पहरा दे रहे थे। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह मेले पर बराबर नजर रखे हुए थे। वही एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह व एएसपी सी एल सिन्हा मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला परिसर में ही रुक कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। एसडीएम पवन कुमार, सीओ आलोक पाठक मेले में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे।मंदिर के अंदर की कमान थाना प्रभारी रत्नेश पांडेय व महादेवा चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी स्वयं अपने हाथों में लिए थे।केशरीपुर गेट से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही थी।रेलवे गेट केशरीपुर के पास आरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात थे।
महादेवा में श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किये है।तीन प्लाटून पीएसी बल तैनात किया गया है। वही 380 सिपाही व दीवान, 90 महिला सिपाही, 7 महिला उपनिरीक्षक, तीन प्लाटून पीएसी,1 10 उपनिरीक्षक, 14 इंस्पेक्टर, 11 थाना प्रभारी, 5 ट्रेफिक दरोगा, 25 ट्रेफिक सिपाही, 140 होमगार्ड, एक ड्रोन व 50 सीसी कैमरे लगाए गए हैं। प्रवेश द्वार पर थाना प्रभारियों के साथ इंस्पेक्टर लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन पूजन की सुविधा मिले, इसलिए प्रशासन द्वारा इसके सभी इंतजाम किए हैं। इसके अलावा पार्किंग, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था के साथ-साथ अभरण तालाब में सुरक्षा जाल भी लगाया गया है।
रामनगर से लेकर महादेवा तक कई जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। जीआरपी प्रभारी संजय अग्निहोत्री ने बुढ़वल जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु 10 उप निरीक्षक, 50 सिपाही व 10 महिला सिपाही लगाए गए है। वंही आरपीएफ प्रभारी अजमेर यादव ने बताया कि आरपीएफ की फ़ोर्स रेलवे गेट पर सुरक्षा में रहेगी।महादेवा में तहसील के आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। एसडीएम पवन कुमार, सीओ आलोक पाठक, प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह महादेवा में मौजूद रहकर व्यवथाएंं देख रहे हैं। जिले के अन्य तहसीलों के भी एसडीएम व सीओ में सुरक्षा हेतु लगाए गए थे। देर शाम तक श्रद्धालुओं का महादेवा आना जारी रहेगा। फिलहाल सीसीटीवी कैमरे ड्रोन कैमरो से भी सुरक्षा प्रशासन द्वारा देखी जा रही है।
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी / मोहित वर्मा