
चुराचांदपुर (मणिपुर), 19 मार्च (Udaipur Kiran) । मणिपुर के चुराचांदपुर जिला अस्पताल में भीड़ के हमले के कारण चिकित्सा सेवाएं बाधित हो गईं।
मंगलवार रात एक भीड़ ने अस्पताल परिसर में प्रवेश कर तोड़फोड़ मचाई और चिकित्सा कर्मियों को डराने का प्रयास किया। इससे अस्पताल के डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों में दहशत फैल गई।
अस्पताल के मेडिकल सुपरिनटेंडेंट डॉ. टिंगलोनलेई थांगलुई ने बताया कि सुरक्षा बलों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रण में आई। लेकिन हिंसा के कारण डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भयभीत हैं और बुधवार को कई कर्मचारी काम पर नहीं आ सके।
इसका असर ऑपरेशन थिएटर, इनडोर वार्ड और ओपीडी सेवाओं पर पड़ा। कई सर्जरी रद्द करनी पड़ीं क्योंकि डॉक्टर, तकनीशियन और स्टाफ अनुपस्थित रहे।
डॉ. थांगलुई ने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने और अस्पताल की पवित्रता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी घटनाएं जारी रहीं तो अस्पताल की सेवाएं ठप हो सकती हैं, जिससे सभी को नुकसान उठाना पड़ेगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
