नालंदा,बिहारशरीफ 8 जनवरी (Udaipur Kiran) ।नालंदा जिलान्तर्गत इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कोबिल गांव के समीप बुधवार की अहले सुबह असामाजिक तत्वों ने धान लगे पुंज में आग लगाकर फसल को नष्ट कर दिया।
पीड़ित सुरेश पासवान ने बताया कि वह सुबह घर से शौच के लिए सागर बांध शिवमंदिर की ओर जा रहे थे। कोहरे के कारण दृश्यता कम थी। जब वे धान के पुंज के पास पहुंचे तो आग की लपटें उठती देखी। नजदीक जाकर देखा कि उनके धान के पुंज में आग लगी हुई थी।सुरेश पासवान ने तुरंत हो-हल्ला मचाकर ग्रामीणों को बुलाया और आग बुझाने का प्रयास किया साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग से उनके आठ बीघा धान की फसल जलकर राख हो गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपये है। घटना के बाद सुरेश पासवान के परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से न्याय और आर्थिक सहायता की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे