HimachalPradesh

भाजपा नगर परिषद पर संकट टला, कांग्रेस ने विकास को लेकर भाजपा पर निशाना साधा

नाहन, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भाजपा शासित नगर परिषद पर आज अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक होने वाली थी लेकिन इससे पूर्व ही भाजपा के दो रुष्ट पार्षदों ने जिला उपायुक्त के पास भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर के समर्थन में पत्र सौंप दिया जिससे नगर परिषद पर आए संकट का समाधान हो गया। श्यामा पुंडीर जोकि सांसद सुरेश कश्यप की बहन भी हैं, के समर्थन में पत्र सौंपे जाने के बाद अविश्वास प्रस्ताव का खतरा टल गया।

इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता नाहन कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ज्ञान चंद ने की। ज्ञान चंद ने इस अवसर पर कहा कि नगर परिषद के पिछले चार साल विकास के मामले में पूरी तरह से विफल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद की विफलताओं को छुपाने के लिए पूर्व विधायक डॉ. राजीव बिंदल के सुझाव पर यह ड्रामा रचा गया।

ज्ञान चंद ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही विकास के लिए तत्पर रही है, जबकि भाजपा शासित नगर परिषद ने नगर के विकास में कोई खास कदम नहीं उठाए। भाजपा के लोग नगर परिषद को गिराने की कोशिश कर रहे थे, जिससे यह साफ हो गया कि भाजपा विकास के प्रति उदासीन है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक अजय सोलंकी द्वारा धन मुहैया कराए जाने के बावजूद भाजपा ने विकास कार्यों में अड़चन डालने का काम किया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top