CRIME

दुकान में घुसकर अपराधियों ने दुकानदार का काटा गला, गंभीर

घटनास्थल की तस्वीर

रांची, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील के पास अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति का गला काट दिया। यह घटना गुरुवार देर शाम की है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

अपराधियों ने घटना को उस जगह अंजाम दिया जहां पर सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था। इस घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ भी जमा थी। इसके बावजूद भी अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। अपराधी जिस समय घटना को अंजाम दिये उस समय आसपास के दुकानदार डर से अपना दुकान बंद कर भाग गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुकानदार भूपेश साहू अपने दुकान में बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर अज्ञात अपराधी पहुंचे और उनके गला पर धारदार हथियार से वार किया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आस-पास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top