रामगढ़, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के सिरका परियोजना के उत्खनन कर्मशाला में अपराधियों ने हमला कर 20,370 रुपए की संपत्ति चोरी कर ली है। इस मामले में सिरका समूह के सुरक्षा प्रभारी राजू राम ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया है कि 12 जनवरी की रात अपराधियों ने सिरका परियोजना के उत्खनन कर्मशाला में दाखिल होकर दो सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाया। वहां से कीमती सामान उठाकर पिकअप वैन में लोड कर फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे में भी 6-7 अपराधियों के जरीये चोरी की घटना को अंजाम देते देखा गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश