Jharkhand

फल विक्रेता को गोली मारकर भाग रहे अपराधी कोडरमा में धराए

Photo
फ़ोटो
फ़ोटो

बोकारो, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।बोकारो जिले के सेक्टर चार स्थित लक्ष्मी मार्केट में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना ने पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया। घटना में विवेक कुमार साह नामक युवक को गोली मारी गई थी। तफ्तीश के दौरान यह मामला और भी चौंकाने वाला बन गया जब पता चला कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी कोई और नहीं बल्कि बिहार पुलिस के जवान हैं।घटना के तुरंत बाद फरार अपराधी झारखंड से कोडरमा के रास्ते बिहार लौटने की फिराक में थे। लेकिन कोडरमा पुलिस की ओर से चलाए जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान इन्हें धर दबोचा गया। गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधी बिहार पुलिस में कार्यरत हैं और लड़का-लड़की के व्यक्तिगत मामले को लेकर बोकारो पहुंचे थे।पुलिस सूत्रों के अनुसार, लक्ष्मी मार्केट में हुई यह वारदात पूरी तरह सुनियोजित नहीं थी। अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि गोली गलती से चल गई और वे डर के मारे वापस पटना लौट रहे थे। हालांकि पुलिस इस बयान की पुष्टि करने से पहले सभी एंगल से जांच कर रही है।कोडरमा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन को भी बरामद कर लिया है। वहीं, इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पूरी तरह गोपनीयता बरत रही है। कोडरमा एसपी स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं और बोकारो पुलिस की एक टीम कोडरमा पहुंच चुकी है, जो आरोपियों की पहचान और आगे की पूछताछ जुट गई है।घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आखिर बिहार पुलिस के जवान निजी मामलों में हथियार लेकर झारखंड कैसे पहुंचे और क्यों उन्होंने कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश की। फिलहाल घटना में घायल विवेक कुमार साह का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top