रामगढ़, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर अपराधियों ने कोयला मंडी कुजू के एक व्यवसायी अनिल केसरी को अपना निशाना बनाया है। रविवार की रात अपराधियों ने अनिल केसरी पर जानलेवा हमला किया और उसपर कई राउंड गोली चलाई। कुछ गोलियां तो मिस हो गई, लेकिन एक गोली कमर के आसपास लगी है।
घायल व्यवसायी को तत्काल इलाज के लिए होप हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए तत्काल चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया है।
अनिल केसरी ट्रांसपोर्ट नगर में अपने कार्यालय मछली मंडी के पास बैठे थे, जहां नकाबपोश अपराधी ने उन पर गोली चलाई। गोलीबारी की सूचना पर पहुंचे कुजू ओपी प्रभारी मोहम्मद नौशाद ने अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा हैं । जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश