CRIME

घर निर्माण करा रहे शंकर गुप्ता से अपराधियों ने मांगी 20 लाख की रंगदारी

आवेदन दिखाते पीड़ित

भागलपुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । घर निर्माण कर रहे जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जमनी गांव निवासी सह राजद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता से अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है।

अपराधी बिजल पासवान, संजय पासवान, लालू पासवान, चंदन पासवान, पंचा पासवान और अजय पासवान ने शंकर प्रसाद गुप्ता से रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मार देने का धमकी दिया है। जिसको लेकर शंकर प्रसाद गुप्ता ने गुरुवार को वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर आवेदन दिया है। शंकर गुप्ता ने कहा कि उक्त लोगों के द्वारा मुझे कई बार फोन के माध्यम से जान के मरने की धमकी दी गई थी। जिसका रिकॉर्डिंग मेरे पास उपलब्ध है। इन अपराधियों के द्वारा जमनी गांव में गांजा और देसी शराब बेचा जाता है। जिस वजह से उनके पास असामाजिक तत्व के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। मैंने इन सब के बचाव के लिए अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया था। परंतु अपराधियों के द्वारा उसे तोड़ दिया गया है।

इसको लेकर कई बार व्यवहार न्यायालय में साहना दर्ज कराया है एवं बाईपास थाना में लिखित शिकायत किए थे। लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं होता देख आज हम वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आवेदन देने के लिए आए हैं। हमें पूरा भरोसा है कि वरीय पुलिस अधीक्षक के यहां हमें न्याय मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top