Delhi

दोहरे हत्याकांड में वांछित बदमाश मुठभेड़ के बाद  गिरफ्तार

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फर्श बाजार में दिवाली की रात ताबड़तोड़ गोली मार कर चाचा-भतीजे की हत्या में शामिल बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दोनों पैर में गोलियां लगी हैं। उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के दौरान उसे कड़ी पुलिस सुरक्षा में रखा गया है।

डीसीपी अमित कौशिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान मौजपुर निवासी वसीम (35) के तौर पर हुई है। वह हाशीम बाबा-राशिद केबल वाला गिरोह का सक्रिय शूटर है और दोहरे हत्याकांड के बाद से वह लगातार एक खास तरह की ऐप की मदद से सरगना राशिद केबलवाला से संपर्क में था।

इस हत्याकांड में शामिल एक अन्य बदमाश अनिल उर्फ सोनू मटका को पुलिस ने मेरठ में उप्र पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।

डीसीपी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के बाद से ही सेल की टीम वारदात में शामिल बदमाशों की गतिविधियों को ट्रेक कर रही थी। इसी बीच एसीपी कैलाश बिष्ट की निगरानी में काम कर रही इंस्पेक्टर सुनील, एसआई अखिल चौधरी, विरेंद्र बालियान आदि की टीम को सूचना मिली कि वसीम ज्योति नगर इलाके में अपने किसी जानकार से मिलने के लिए आने वाला है। उसके पास हथियार भी हो सकते हैं। सेल की टीम ने पूरी सतर्कता बरतते हुए उक्त जगह अपना जाल बिछा दिया। टीम ने संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। कुछ दूर जाते ही वह बाइक समेत गिर गया।

पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। एक गोली एसआई अखिल चौधरी को जा लगी। गनीमत रही कि उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं। दो गोलियां वसीम के दोनों पैरों में जा लगीं। उसके गिरते ही पुलिस टीम ने उसे हथियार समेत दबोच लिया। उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी हाशिम बाबा-राशिद केबल वाला गिरोह का सक्रिय गुर्गा है और दोहरे हत्याकांड के मामले में वांछित चल रहा था। वसीम पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top