Uttrakhand

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, हायर सेंटर रेफर

घायल बदमाश

हरिद्वार, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । जनपद के थाना भगवानपुर क्षेत्रांतर्गत हसनपुर डाडा जलालपुर के पास चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बदमाश के खिलाफ यूपी, हरियाणा व उत्तराखण्ड में आठ मुकदमें दर्ज हैं।

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार बदमाश को चेकिंग के दौरान पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और नदी की तरफ मोटरसाइकिल भगा दी।

जब पुलिस टीम ने बदमाश को घेर लेने पर आत्म समर्पण करने को कहा तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फिर से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को उपचार के लिए तत्काल रुड़की सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। पुलिस ने मौके से मोटरसाइकिल, तमंचा व खोखा बरामद किया।

प्रारंभिक जानकारी में बदमाश इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा पुत्र इरफान उर्फ फना निवासी सिकरौदा थाना भगवानपुर हरिद्वार, गौकशी एवं चोरी के आरोप में शामिल था। उस पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया हुआ था। आरोपित के खिलाफ यूपी, हरियाणा व उत्तराखण्ड में विभिन्न मामलों में आठ मुकदमें दर्ज हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top