CRIME

25000 का इनामी अपराधी नोखा गिरफ्तार, 6 कांडों में पुलिस को थी तलाश

डीएसपी के साथ अपराधी

नवादा, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । नवादा जिले के पकरीबरमा के थाना प्रभारी अजय कुमार ने 25000 के इनामी अपराधी विकास कुमार उर्फ नोखा को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है,जिसकी जानकारी सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर दी गई है। नवादा जिले के पकरीबरा में एसडीपीओ के साथ आयोजित प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि 23 दिसंबर 2023 को पकड़ी पकरीबरावां इलाके में अपराधी विकास कुमार उर्फ नोखा ने एक राहगीर से जुगली मोड़ के समीप 23000 रुपए की लूट की थी ।उसके बाद भी इलाके में दहशत पैदा कर रखा था ।

जानकारी मिली कि विकास कुमार उर्फ नोखा पर सीमावर्ती जमुई जिले में चार तथा नवादा जिले के पकरीबरामा तथा कौवाकोल मिलाकर दो आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं ।सभी मामले सड़क लूट के साथही हत्या के प्रयास से संबंधित धाराओं में दर्ज किए गए हैं ।नवादा जिले में विकास कुमार उर्फ नोखा आतंक का पर्याय बन चुका था ।बढ़ रहे अपराधी घटना को देखते हुए नवादा के पुलिस अधीक्षक ने एक विशेषता टास्कफोर्स का गठन किया था। जिसके तहत ब्यापक छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था ।अपनी खोजी सूचना के आधार पर पकरीबरावां के थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने 25000 के इनामी अपराधी विकास कुमार उर्फ नोखा को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर सोमवार को नवादा ले आए ।

इस गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है।गिरफ्तार अपराधी विकास कुमार ने पुलिस के सामने आपराधिक मामलों से जुड़े कई अहम जानकारियां दी है ।जिस पर पुलिस काम कर कई अपराधियों को सिकचे में डाल सकती। गिरफ्तार अपराधी ने लूट कांड से जुड़े कई अपराधियों के भी नाम बताएं हैं ।जिसे भी शीघ्र गिरफ्तार किए जाएंगे। पुलिस ने पकड़ी बा राम रुपए लूट कांड शामिल 6 अपराधियों को पूर्व में भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

नवादा केसरी अमरीश राहुल ने पकरी वर्मा के थाना प्रभारी द्वारा किए गए इनामी अपराधी की गिरफ्तारी की सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की बात कही।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top