महोबा, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।पुलिस को शुक्रवार की भोर मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता मिली है। जिसके पैर में गोली लगी है। घायलावस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शातिर बदमाश शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे पुलिस को चुनौती दे रहा था जिसका गैंगस्टर सहित पुराना लंबा आपराधिक इतिहास है। बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस समेत नगदी और बाइक बरामद की है।
जनपद में बीते दिनों लगातार हो रही चोरी की वारदातों के खुलासा और बदमाशों की गिरफ्तारी के पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए। जिस पर कोतवाली पुलिस के द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को लगाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि जनपद मुख्यालय के बिलबई रोड पर करिया पठवा के पास बनी पुलिया के पास एक बदमाश किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से खड़ा है। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाश ने देखते ही फायर झोंक दिया। पुलिस ने घेरा बंदी कर आत्मरक्षा के लिए बदमाश पर फायर किया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और चोरी के 13000 रुपये के साथ एक बाइक भी बरामद की है। तो वहीं घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो वहीं बदमाश के पकड़े जाने से चोरी की दो वारदातों का खुलासा भी हो गया है । पकड़े गए बदमाश की पहचान जनपद मुख्यालय के फतेहपुर बजरिया निवासी राजू अहिरवार के रूप में हुई है जिसका लंबा अपराधी इतिहास है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह, निरीक्षक सत्यपाल सिंह, एसआई सुजीत जायसवाल, बुद्धि सागर आदि शामिल रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी