भागलपुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नवगछिया जिलांतर्गत टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल पचास हजार के इनामी कुख्यात अपराधकर्मी मो चांगला मिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी शुक्रवार को नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने दी।
एसपी ने बताया कि 07 अगस्त 2022 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार गोली एवं विस्फोटक पदार्थ बम से लैस होकर तीन मोटरसाइकिल पर सवार 07 अपराधकमिर्यो को जाने के क्रम में गोपालपुर थाना पुलिस टीम के द्वारा की गई कार्रवाई में कबूतरा स्थान धरहरा मोड़ के पास 01 मोटर साईकिल, हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ को छोड़कर सभी अपराधकर्मी भागने में सफल रहे थे। इस संबंध में गोपालपुर थाना कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
कांड अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त 05 कुख्यात अपराधकर्मी मो० जिबरा, पवन यादव, दिलखुश यादव, विकास कुमार और रंजन उर्फ रंजा को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। कांड में फरार चल रहे कुख्यात अपराधकर्मी मो चांगला मिया के विरूद्ध फरारी रौल समर्पित की गई।
फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम के द्वारा विभिन्न ठिकानो पर छापामारी की जा रही थी। उसी क्रम में बीते गुरुवार को कुख्यात अपराधकर्मी मो चांगला मियां पचगछिया बगीचा से गिरफ्तार किया गया।
मो चांगल मियां का आपराधिक इतिहास रहा है। एसपी ने बताया कि छापामारी दल में शामिल सि -224 सोनू कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए अलग से 5000 नगद राशि से एवं सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर