Jharkhand

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 528 उम्मीदवारों में 148 पर आपराधिक मामले दर्ज

विधानसभा की फ़ाइल फ़ोटो

रांची, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है। इस दौरान 528 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। 528 उम्मीदवारों में 148 उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि 122 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं।

एडीआर की रिर्पोट में इसका खुलासा हुआ है। रिर्पोट के अनुसार महिला पर अत्याचार के मामले 12 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं। तीन उम्मीदवारों पर हत्या से संबंधित मामले हैं। जबकि 34 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। दूसरे चरण के चुनाव में 55 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इस चरण में 220 उम्मीदवारों की उम्र सीमा 25 से 40 साल के बीच है। 238 उम्मीदवारों की उम्र सीमा 41 से 60 साल के बीच है। जबकि 64 उम्मीदवारों की उम्र सीमा 61 से 80 साल के बीच है।

एडीआर की रिर्पोट के अनुसार पांच करोड़ से अधिक की संपत्ति 38 उम्मीदवार के पास है। दो से पांच करोड़ की संपत्ति 42 उम्मीदवारों के पास है। 50 लाख से दो करोड़ तक की संपत्ति 130 उम्मीदवारों के पास है। 10 से 50 लाख तक की संपत्ति 176 उम्मीदवारों के पास है। 10 लाख से कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 136 है। दूसरे चरण के होने वाले चुनाव में भाजपा के 23 उम्मीदवार करोड़पति हैं। झामुमो के 18 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस के 10, आजसू के पांच, बीएसपी के चार और राजद के दो उम्मीदवार करोड़पति हैं। दूसरे चरण में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में एक निरक्षर, 34 साक्षर, पांचवीं पास चार, आठवीं पास 36, 10वीं पास 91, 12वीं पास 116, ग्रेजुएट 127,ग्रेजुएट प्रोफेशनल 29, पीजी पास 73, डॉक्टरेट पांच और डिप्लोमाधारी छह उम्मीदवार हैं। पाकुड़ से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अकील अख्तर के पास 402 करोड़ 99 लाख 51 हजार 816 रुपये की संपत्ति है। दूसरे नंबर पर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे निरंजन राय के पास 137 करोड़ 36 लाख, 62 हजार 527 रुपये की संपत्ति है। तीसरे नंबर पर आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद दानिश के पास 32 करोड़, 10 लाख, 22 हजार 694 रुपये की संपत्ति है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top