कानपुर देहात, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद की अकबरपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस पर चोरी के लगभग छः से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं ।
कानपुर देहात के थाना अकबरपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक मुठभेड़ के दौरान एक वांछित अपराधी मनोज सिंह (28 वर्ष), निवासी रेउरी थाना सचेण्डी, कानपुर नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम शुक्रवार को भोर में बारा जोड़ कानपुर-इटावा हाइवे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। हालांकि, बाइक फिसलने से वे गिर गए, जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
क्षेत्राधिकारी अकबरपुर ने बताया कि इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर संतोषजनक माहौल है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को नियमानुसार जेल भेजा जा रहा है, और फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए सघन प्रयास जारी हैं। पकड़े गए अपराधी के पास से अवैध हथियार बरामद हुआ है। जिसमे एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस मिला है।
(Udaipur Kiran) /अवनीश
(Udaipur Kiran) / अवनीश अवस्थी