फरीदाबाद, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में वाहन चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी का ऑटो बरामद किया है। आरोपी पर पहले से 3 मामले दर्ज हैं। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार काे बताया कि फरीदाबाद के दयाल नगर निवासी भुपेन्द्र ने थाना सुरजकुंड़ में दी शिकायत में बताया कि वह ऑटो चलाता है। 20 दिसंबर को दोपहर करीब 3.20 बजे पर अपने ऑटो को पाली से सवारी छोड़ कर घर आ रहा था। जब वह पाली से रू.ङ्क.हृ चौक के बीच में ऑटो खड़ा करके बाथरुम करने चला गया। वापस आया तो आटो वहां पर नहीं मिला। मामले में अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना पर आरोपी चमन निवासी उंचा गांव नियर राठोड चौक बल्लबगढ़ को शाहपुरा रोड़ ऊंचागांव से ऑटो समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ मे सामने आया कि आरोपी चोरी की वारदातों को नशा की पूर्ति के लिए अंजाम देता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।अपराधी रिकॉर्ड पर पाया गया है कि आरोपी पर दो मामले वाहन चोरी ओर एक मामला अवैध हथियार उपलब्ध कराने का दर्ज है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर