Delhi

क्राइम ब्रांच ने रेड कर सरगना समेत 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गोविंदपुरी में चल रहे एक सट्टे के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए सरगना समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार सरगना की पहचान अशोक कुमार उर्फ ​​काले (55) के रूप में की है। वह अपने बेटे संजू और भतीजे रोहित गुलाटी की मदद से गोविंदपुरी में दो अलग-अलग जगह सट्टे का अड्डा चला रहा था। यहां खेलों के लिए दांव लगवाएं जाते थे।

क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन की टीम ने मौके से करीब 83 हजार रुपये नकद और अन्य सामग्री जब्त की है। इसके अलावा सट्टेबाजी में लगी पर्चियां और फ्लेक्स बोर्ड मौके से बरामद किया है।

गिरोह का सरगना अशोक कुमार उर्फ ​​काले गोविंदपुरी का रहने वाला है। इसका भतीजा रोहित गुलाटी भी गोविंदपुरी में रहता है। पुलिस ने गिरफ्तार अन्य आरोपियों की पहचान विष्णु (31), राशिद (34), महताब आलम (28), मुश्ताक अंसारी (32) रूही दास (48), गुफरान (30), महफूज (31) और धर्मेंद्र (40) के रूप में की है।

डीसीपी ने बताया कि इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन की टीम को ट्रांजिट कैंप गोविंदपुरी में सट्टा रैकेट चलाने की सूचना मिली थी। यहां अशोक गुलाटी अपने बेटे और भतीजे व अन्य साथियों के साथ मिलकर सट्टा सिंडिकेट चला रहा था।

पकड़े जाने के बाद पूछताछ में अशोक उर्फ ​​काले ने बताया कि वह इस सट्टे की पहली सीढ़ी है। वह नोटपैड पर सट्टा नंबर नोट करता था और खिलाड़ियों से राशि प्राप्त कर सट्टा लगवाता था। उसने बताया कि वह आमतौर पर खाईवाल को कारोबार नहीं देता था। सारा कारोबार अपने स्तर पर ही रखता था। अगर खिलाड़ी द्वारा खेला गया कोई भी नंबर खुल जाता है तो इनाम की राशि वह देता है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top